Nadaaniyan Movie Review: 5 Exciting Insights to Explore

नादानियाँ मूवी रिव्यु

नादानियाँ मूवी ऐक्टर: इब्राहिम अली खान, खुसी कपूर , दिया मिर्जा , जुगल हंसराज , सुनील सिटी महिमा चौदरी,अर्चना पूरण सिंह,मीजान जाफरी

डायरेक्टर : शौना गौतम

श्रेणी: हिंदी , Romantic Comedy

अवधि: 1 Hrs 59 Min

Nadaaniyan Movie
Nadaaniyan Movie

‘ नदानिया ‘ की कहानी

कहानी देहली के अल्ट्रा एलिट स्कूल में पढ़ने वाली पिया जय सिंह ( खुसी कपूर ) की है। पिया रिस्तो के मामले में आमिर नहीं हो पाई। उसने अपने पिता और माँ के बीच मनमुटाव और दूरियां देखीं, वही परिवार के बेटे को ही वारिस समजने वाली छोटी सोच का शिकार रही । ऐसे में उसकी बचपन की सहेलिया बी गलत फेमि का शिकार हुई तो उन्हें मनाने के लिए पिया ने अपने नकली बॉयफ्रेंड होने का स्वांग रच दिया, ताकि आपने दोस्तों को यकीन दिला सके की उसका अपनी ही बीएफएफ के क्रश के साथ कोई चकर नहीं चल रहा है ।

कहानी आगे बढ़ती है राजधानी के कई रईसों की बिगड़े बच्चे के लिए समर्पित इस स्कूल में एंट्री होती है इब्राहिम अली खान की। डॉक्टर टीचर पेरेंट्स की इस टॉपर कॉलेज, स्विमिंग चैंपियन, एब्‍स धारी अर्जुन की आंखें भी अपने लक्ष्य पर फोकस है। अगर 25000 रुपए प्रति हप्ते के लिए वह पिया का किराये का बॉयफ्रेंड बनने को तैयार हो जाता है । ये फिल्म की कहानी सब नकली  थी और इस नकली कहानी को देखने के लिए फिल्म देखनी चाहिए।

आप फिल्म को Netflix पर देख सकते है ।

‘ नदानिया ‘ फिल्म ट्रेलर 

‘नादानियां’ मूवी रिव्‍यू-Nadaaniyan Movie Review

Nadaaniyan Movie Review  के लिए और देखने लायक अच्छी फिल्म है । फिल्म में थोड़ी बहुत राहत के लिए अर्जुन और पिया के पेरेंट्स का ट्रैक है। वरना कोरियान ड्रामा में अर्जुन और पिया का पहले मिलना और फिर बिछड़ना और वापिस मिला इस कहानी में डैम नहीं लगता है। इसकी एक एक बड़ी वजह है इसके लीड कलाकारों खुसी और इब्राहिम अली खान के बीच केमिस्ट्री का अभाव और उनकी कमजोर एक एक्टिंग भी है।

खुशी कपूर तीसरी है लेकिन उनकी एक्टिंग में  आत्मविस्वास अभी भी नहीं आया है। उन्हें बहुत मेहनत करने की जरूरत है।

किसके अलावा nadaaniyan movie का गाना ‘ तेरे इश्क में ‘ खूबसूरत बना पड़ा है फिल्म की एक अच्छी बात ही है कि यह जल्दी खत्म हो जाती है।

Leave a Comment